।
दाउदनगर-
प्रखंड के तरार खेल मैदान पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतिभागी ने भाग लिया।1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई।यह प्रतियोगिता कार्यक्रम नवयुवक एकता संघ तरार के तत्वावधान में तरार खेल मैदान पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ओमप्रकाश कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश यादव,तरार के पूर्व सरपंच अमित कुमार उर्फ मुन्ना यादव, आर्मी के जवान रमेश मेहता,मुकेश साव आदि ने संयुक्त रूप से सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता की देखरेख तरार गांव निवासी शैलेश कुमार यादव ने किया। शैलेश कुमार ने बताया कि प्रथम स्थान पर दाउदनगर प्रखंड के बुकनापुर गांव निवासी पप्पू कुमार, दूसरे स्थान पर दुबे खैरा निवासी जीतू कुमार व तीसरे स्थान पर पूर्वी करमाही गांव निवासी सिकंदर कुमार,चौथे स्थान पर तरार गांव निवासी लवकुश कुमार एवं पांचवें स्थान पर तरार गांव निवासी राकेश कुमार शामिल रहे। सफल 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
