नगर परिषद कार्यालय परिसर के दक्षिण की ओर चहारदीवारी शुक्रवार की सुबह तोड़ दी गयी। यह किसी को पता नहीं है कि चहारदिवारी किसके द्वारा तोड़ी गयी है, लेकिन इसमें गेट भी लगाया जा रहा था। यह सवाल चर्चा का विषय बना रहा कि करीब तीन से साढ़े फीट लंबाई व चौड़ाई तक चहारदीवारी को तोड़ा गया या तोड़वाया गया। इसके संबंध में बताने के लिए कार्यालय स्तर पर कोई तैयार नहीं है।नगर परिषद के पूर्व सशक्त स्थायी समिति सदस्य एवं वार्ड संख्या तीन के वार्ड पार्षद तारिक अनवर का कहना है कि यह जांच का विषय है कि आखिर किसके कहने पर और किसने चहारदीवारी को तोड़ा है।यह चहारदीवारी नगर पंचायत के पिछले बोर्ड द्वारा कार्यालय की सुरक्षा के दृष्टिकोण से करायी गयी थी । नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी का कहना है कि चहारदीवारी टूटने की सूचना मुख्य पार्षद को दे दी गयी है ।उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।