
पूर्व में बीस नवंबर को हो चुके परीक्षा के आधार पर पुन: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करायी जा रही है। यह प्रतियोगिता अठारह दिसंबर दिन रविवार को होगी। इसके लिए कोई शुल्क नहीं ली जाएगी तथा इसमें प्रतियोगी कोई भी और कहीं का भी हो सकता है। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसमें कुल सौ प्रश्न सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से होंगे। इसके लिए समय एक घंटे निर्धारित होगी। परीक्षा होने के दिन ही पंजीकरण किया जाएगा और सुबह आठ बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी, जो कई शिफ्ट में होगी। उपरोक्त बातें शिक्षण संस्थान विजन के निदेशक अरविन्द कुमार धीरज ने कहा।
Vision it on the right way in the guidence of arvind sir,
This is great opportunity to whose person, who is poor and can’t join any online/electronics test because of financial problem…..
It is best and thankful to vision it college,daudnagar and thanku very much to arvind sir….