घर पर रहकर ही इबादत करने की अपील

मुस्लिम धर्मावलंबियों के त्योहार शबेबरात को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बुधवार को मस्जिदों के इमाम एवं कब्रिस्तान कमेटी के लोगों से मुलाकात कर अपील किया है कि सभी अपने- अपने घरों में रहकर ही इबादत करें ।सोशल डिस्टेंस भी बरकरार रखने का आग्रह लोगों से किया गया ।प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ,जीविका के बीपीएम मोहम्मद आरिफ ने मस्जिदों के इमाम एवं कब्रिस्तान कमेटी के लोगों से घूम घूम कर मुलाकात की। इनके साथ सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता मुन्ना अजीज,सफदर हयात एवं अनवर फहीम मौजूद रहे।पदाधिकारियों ने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू है।सोशल डिस्टेंस बनाये रखना जरूरी है. इसलिए लोग अपने -अपने घरों में ही रह कर इबादत करें।सोशल डीस्टेंश बनाये रखें।बीडीओ ने बताया कि गुरुवार को शबेबरात का त्योहार है ।मस्जिदों के इमाम और कब्रिस्तान कमेटी के संरक्षकों से मिलकर अपील किया जा रहा है कि शबेबरात की इबादत लोग अपने घर पर ही करें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर तो पहले से ही रोक लगा हुआ है कब्रिस्तान में भी लोंगो से नहीं जाने की अपील की गयी है।लोंगो से अपील किया गया कि शबे बरात को लेकर सारा कार्यक्रम अपने घर पर ही करें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.