शहर के चावल बाजार स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक नीरज गुप्ता उर्फ महेश टंडन, समाजसेवी इं. गुलाम रहबर एवं राउसिंग ट्रेडर्स के संचालक ओम प्रकाश कुमार द्वारा प्रखंड के तरारी पंचायत स्थित तरारी गांव में जाकर एक सौ गरीब परिवारों के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया ।चावल ,दाल, सब्जी ,तेल ,नमक, डेटॉल साबुन आदि सामग्रियों का किट तैयार कर इन गरीबों को प्रदान किया गया इन लोगों ने कहा कि लॉक डाउन के कारण गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गयी है।खास कर जो लोग प्रतिदिन मेहनत- मजदूरी करके अपने एवं अपने परिवार का जीवीकोपार्जन करते रहे हैं, उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या पर उत्पन्न है ऐसी स्थिति में हम सभी का दायित्व बनता है कि आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करें ।जब तक लॉक डाउन है तब तक ऐसे गरीबों की मदद करनी चाहिए। इन लोगों ने कहा कि उनकी टीम ने एक हजार गरीबों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है, जिसकी शुरुआत बेलाढ़ी गांव से की गयी है।
