सामाजिक समरसता के रूप में मनाई गई डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि

img-20161206-wa0017

 

आज दिन मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दाउदनगर कॉलेज सह नगर इकाई के द्वारा डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दरम्यान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही साथ दाउदनगर वार्ड संख्या पांच स्थित गुलजारपुर के दलित-महादलित बस्ति में कॉपी व कलम बाँटकर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। ऐसा कर बच्चों के बीच उनके जीवने से सीख लेने का संकल्प भी दिलाया गया।

जिला कार्यसमिति सदस्य रविशंकर कुमार,  नगर मंत्री चंदन कुमार और कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी ने जानकारी दी कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है।

नगर सहमंत्री दीपक कुमार व संतोष अमन ने बताया कि डॉ अंबेडकर एक गरीब तथा अछूतपरिवार में जन्म लेने के कारण उन्हें सारा जीवन कष्ट्र में बिताना पड़ा। वो अपनी पूरी जिंदगी भारत में सर्वव्यप्ति जाति व्यवस्था के विरूद्ध संघर्ष में बिता दिया।

उस वक्त उपस्थित राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त सह वर्तमान वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने जात-पात से उपर उठकर भारत के पुर्निर्माण करने की बात सोंच रखी थी, जिसे अभाविप एक मुहीम के तहत पूरा करती नजर आ रही है।

इस मौके पर प्रचार प्रमुख प्रदुमन कुमार, कार्यालय प्रमुख रौशन कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष संजीत कुमार, कॉलेज प्रमुख रोहित कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य सोनू पांडेय, धीरज कुमार, शेखर सुमन, सनाउल्ला राजा, श्रीकांत कुमार, राजु कुमार, कुणाल राज, अजय पांडेय, दीपक मिश्रा, दीपक कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.