अपराधी के पास से किया पांच मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों के 10 सिमकार्ड व एक कार बरामद
नगर थाने में प्रेसवर्ता कर एसपी ने कहा, झारखंड से हुई गिरफ्तारी
औरंगाबाद नगर : बिहार सीमेंट प्लांट के वरीय पदाधिकारी को फैक्टरी को बंद कराने व उड़ाने की धमकी देनेवाले मुख्य अपराधी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी बाबू राम ने कहा कि पांच अगस्त को एक व्यक्ति ने श्री सीमेंट के वरीय अधिकारी के मोबाइल पर कंपनी चलाने के नाम पर रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर फैक्टरी को बंद कराने व उड़ाने की बातें कही थीं.
Source: Prabhat Khabar