नाबालिग को महिला फुसलाकर ले गई थी आगरा

दाउदनगर अनुमंडल के गोह थाना क्षेत्र के डाढा गांव निवासी युवती को मध्य प्रदेश के बड़फरा थाना – अंबाह जिला मुरैना मध्यप्रदेश से बरामद किया गया है । अपने कार्यलय कक्ष में पीसी करते एसडीपीओ राज कुमार तिवारी ने बताया कि इसके बरामदगी से मानव तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का उद्भेदन हुआ है । उन्होंने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व अपने गांव डाढ़ा स्थित घर से रूठ कर वह गोह बाजार आई थी । जहां उर्मिला देवी नामक महिला ने उसे बहला-फुसलाकर आगरा ले गई तथा वहां वह राजू नामक व्यक्ति से तीस हजार रुपए में युवती को बेच दिया। वहां राजू बबलू नामक युवक के साथ कमरे में रहता था । दो वर्ष पूर्व 2017 में राघवेंद्र शर्मा से चालीस हजार रुपए में बेच दिया । वहां यूवती का जाली आधार कार्ड बनाकर उसका नाम नेहा देवी रखा गया । वह नेहा देवी के रूप में रहने लगी ।पीड़िता ने अपना वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया। जिसे हसपुरा के एकलाख नामक युवक ने देखा तथा उसके घर जाकर परिजनों को बताया । उसके बाद यूवती के दादी नाजो खातून ने थाने में आवेदन दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते एएसआई दिनेश पासवान तथा दो महिला सिपाही के साथ टीम को मुरैना मध्यपदेश रवाना किया। पुलिस ने युवती को बड़फरा थाना अंबाह जिला मुरैना से राघवेंद्र शर्मा के साथ बरामद किया। उसके बाद उसे गोह लाया गया। यहां वादी नाजो खातून के बयान पर उर्मिला देवी, दिनेश ,बबलू, राजू सभी आगरा तथा राघवेंद्र शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.