
दीपावली में सैमसंग महाउत्सव के दौरान खरीदे गए फोन में लकी ड्रा में जीते प्रतिभागी को भखरुआं मोड़स्थित जेम्स टेलीकॉम में एक समारोह आयोजित कर टीवी और मोबाइल फोन प्रदान किया गया। स्मार्ट वाच का वितरण भी किया गया संचालक अरुण कुमार ने बताया कि दीपावली और धनतेरस के अवसर पर जिन ग्राहकों द्वारा खरीदारी की गई थी, उनका लकी ड्रा निकाला गया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है। सर्वश्रेष्ठ विजेता को टीवी 55 इंच भी मिला है ।सोनवर्षा गांव निवासी नीलकमल टीवी पाकर काफी खुश दिखे ।इस मौके पर सैमसंग के बिजनेस मैनेजर अमित कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।