जिला खनन पदाधिकारी एवं दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा किए गए संयुक्त कार्रवाई में बालू लदे चार ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के सहयोग से कार्रवाई की गई। इस दौरान चार बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है।दो ट्रकों को जब्त कर थाना लाया गया, जबकि दो ट्रक को बालू घाट के पास लगे हुए हैं। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जब्त किए गए ट्रकों पर का सीजर तैयार किया गया है ।जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।