सोमवार की देर शाम दाउदनगर के ई-रिक्शा संचालकों ने आक्रोश मार्च निकाला।इनका आरोप था कि
अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनको सही ऑटो स्टैंड नहीं उपलब्ध कराया गया है।इनका आरोप था कि एक तो उन्हें स्टैंड उपलब्ध नहीं कराया गया है तो दूसरी तरफ सब्जी मार्केट नहर पुल के आगे जाते हैं तो पुलिस द्वारा उन लोगों को रोक दिया जा रहा है।इन लोगों ने आरोप लगाया कि ई रिक्शा का शीशा भी तोड़ दिया गया है उन्हें नहर पुल डग के पास स्टैंड उपलब्ध करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रिक्शा चालक दोपहर से ही टाउन हॉल परिसर में इकट्ठा होने लगे और सोमवार की देर शाम होते ही इन लोगों ने अपने-अपने ई रिक्शा के साथ शहर में आक्रोश मार्च निकाला। हालांकि, इस संबंध में ई रिक्शा संचालकों की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं जारी किया गया है।इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने ई- रिक्शा चालकों के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि उनके लिए सब्जी मंडी के आगे बाजार रोड में ऑटो स्टैंड का स्थान निर्धारित किया गया है।वे ऑटो स्टैंड में ही अपना ही ई-रिक्शा लगा सकते हैं। उसके आगे या सड़क पर नहीं लगाने दिया जा सकता है।ई -रिक्शा चालकों को के पास वैध कागजात होना चाहिए और नाबालिग चालक के पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।