मेसो द्वारा संचालित महर्षि दयानंद सरस्वती पुस्तकालय के 30वें वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए हेतु आम सभा का आयोजन संतोष कुमार की अध्यक्षता किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया।बताया गया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षण संस्थानों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।संपर्क अभियान में राहुल कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार, जमिलुर रहमान, सुनील कुमार एवं भूपेंद्र कुमार की टीम कार्य कर रही है। कार्यक्रम अध्यक्ष राहुल कुमार एवं कोषाध्यक्ष संतोष कुमार को चुना गया।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप वर्ग नौवीं एवं दशवीं जूनियर ग्रुप वर्ग छः से आठवीं तक के प्रतिभागी होंगे।16 नवंबर 2019 तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि होगी। 24 नवंबर 2019 को प्रातः आठ बजे से प्रतियोगिता कराई जाएगी एवं उसी दिन तीन बजे परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।आम सभा में गोस्वामी राघवेंद्र नाथ, अशोक कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार, मुन्ना कुमार, रितिक राज, छोटू कुमार, मंटू कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार, भूपेंद्र कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे।