शुक्रवार के दोपहर में दाउदनगर थाना क्षेत्र के करमाही गांव में मारपीट की घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।घायलों में रविंद्र पासवान, रीता देवी एवं भूलन पासवान शामिल हैं।तीनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लाया गया।तीनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अरुण कुमार एवं डॉ. अनिल कुमार की देखरेख में किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि भूलन पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया जा रहा है।दाउदनगर थाना की पुलिस ने पीएचसी पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली।संवाद प्रेषण तक घायलों द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही थी।थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।