बदलते हुए मौसम चक्र, भीषण गर्मी और लू से बिहार में लोगों का निधन हुआ। इन सब का कारण है-पॉलीथीन का प्रयोग, पर्यावरण की रक्षा ना करना अवैध रूप से वृक्षों की अंधाधुंध कटाई। हम अपने जीवन में शयन से लेकर जलावन तक के लिए जितना वृक्ष का उपयोग करते हैं ,उतना ही वृक्ष विचारों से लगाया जाना चाहिए अगर वृक्ष नहीं बचेंगे तो मानव भी नहीं बचेगा हवायें भी शुद्ध नहीं रहेंगी।जितना पेड़ का उपयोग कर रहे हैं, उसके अनुरूप पौधारोपण कर उसे संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए।उक्त बातें भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीड कॉलेज दाउदनगर परिसर में सोमवार को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाशचंद्रा ने कही। सचिव डाँ चन्द्रा ,प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह समेत अन्य व्याख्याताओं एवं बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर एवं परिसर के बाहर पौधारोपण किया और अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संकल्प लिया ।सचिव डॉ चंद्रा ने आगे कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच-पांच पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लें ।तभी पर्यावरण सुरक्षित रह पाएगी।कॉलेज के विद्यार्थियों ने कहा कि आप समय पर बारिश नहीं हो रही है। इसलिए यह जरूरी है कि हम सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उसके संरक्षण का संकल्प लें।इस मौके पर व्याख्याता डॉ अमित कुमार, पंकज कुमार, अखिलेश सिंह, अनूप कुमार कनौजिया, रामचंद्र यादव ,निशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।