
आज शहर के कर्मठ चिकित्सक एवं आई एम ए दाउदनगर शाखा के अध्यक्ष डॉ बीके प्रसाद के अवकाश मिक निधन पर जहां पूरा शहर शोकाकुल है, वही दाउदनगर के नवज्योति शिक्षा निकेतन विद्यालय में विशेष शोक देखा गया इनके निधन की खबर सुनते ही विद्यालय संचालक महेश टंडन उर्फ नीरज कुमार गुप्ता आंखों में आंसू भर कर बिलक कर कहा कि दाउदनगर के लोग उनके निधन से पथ विहीन हो गए हैं हृदय का ऐसा धनी उदार दिल वाला व्यक्ति प्राप्त होना बड़ा मुश्किल है फिर भी इनकी कीर्ति ऐसी महान रही है कि यह मरकर भी अमर रहेंगे उनकी प्रतिमा के पास विद्यालय प्राचार्य दीपक कुमार गुप्ता के साथ साथ विद्यालय के बड़ा बाबू राहुल कुमार, नवीन पांडे, संतोष शर्मा, अजीत कुमार, सनी कुमार, राजकिशोर प्रसाद ,महादेव प्रसाद, मोहन कुमार, नेहा परवीन, लीलावती कुमारी ,अर्चना कुमारी ,प्रिया कुमारी, वीणा शर्मा, सुमन पांडे ने अपना अपना गंतव्य रखकर छात्र छात्राओं के साथ 2 मिनट का मौन व्रत रखे!
