
शहर की कुछ गलियों में बिजली के तार मौत बनकर झूल रहा है जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है।यही हाल कुचा गली में नव ज्योति शिक्षा निकेतन विद्यालय के ठीक छत से बिजली की तार गुजरी है जो जर्जर अवस्था मे है जो टूट भी रहा है । इस गली के बिजली पोल की भी स्थिति सही नही है। यंहा बिजली की नंगी तार झूल रही है। स्कूल के निदेशक नीरज गुप्ता ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी झूलते तारों को ठीक नही किया जा रहा है। हर बार सिर्फ आश्वसन के सिवा कुछ नही मिला। बोला जाता है की जल्द ठीक कर दिया जाएगा। तार सिर के ऊपर होने से हादसे की आशंका बनी रहती है।लोगो ने भी अधिकारियों से इसे ऊँचा कराने के लिए कहा परन्तु कोई कार्रवाई नही की जाती है।जर्जर पोल भी नही बदला जा रहा है।