
19 मई को मतदान है।सुरक्षा के कड़े प्रबंध इस दिन रहे, इसे लेकर पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया ,जिसमें सब इंस्पेक्टर मुकेश भगत,कमलेश राम,एएसआई किरण कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल रहे । भखरुआं मोड़ से यह फ्लैग मार्च निकलकर मौलाबाग रोड ,लखन मोड़, मुख्य बाजार होते हुए थाना तक पहुंचा।गांवों में भी फ्लैग मार्च किया गया।बताया गया कि शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।फ्लैग मार्च के साथ- साथ मतदाताओं को जागरूक भी किया गया है और लोगों से अपील किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान करें ।मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।