
काराकाट लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ नीलम यादव ने दादर स्थित पवित्र सूर्यस्तम्भ कि पूजा अर्चना कि।नीलम ने वहां पहुंच कर ग्रामीणों को बताया कि इतना पुराने स्थान का विकास अभी तक इस कारण से संभव नहीं हो सका कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला में नहीं आता है अगर यह गाँव राजगीर या सांसद के गृह जिला में होता तब इसका अबतक काफी विकास हो गया रहता।ग्रामीणों ने डॉ नीलम यादव के बात को स्वीकार करते हुए कहा कि आप पहले उम्मीदवार हैं जो इस पवित्र स्तंभ कि पूजा कि एवं तालाब के सौंदर्यीकरण कि बात कि।इस अवसर पर गया कॉलेज के पाली विभाग के प्रोफेसर बृजनंदन यादव ने कहा कि दादर गांव का सम्बंधभगवान बुद्ध से भी जरूर रहा होगा क्योंकि भगवान बुद्ध गया से बनारस इसी रास्ते से गये थे ।डॉ नीलम ने कहा कि जीत हार तो अपने जगह है पहले इस मौर्य कालीन तालाब की खुदाई करायी जानी चाहिए ताकि जल का संरक्षण हो सके।डॉ नीलम के आगमन पर लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिला।डॉ नीलम यादव ने वहां से जाते समय लोगो से कहा कि यह ऐतिहासिक एवं धार्मिक गांव दादर कभी परगना हुआ करता था लेकिन राजनैतिक इच्छा शक्ति के कमी के कारण यह गांव पिछड़ गया दादर में ब्लॉक बनने की सारी संभावनाए है सिर्फ राजनैतिक पहल करने कि आवश्यकता है।