रविवार की रात एक ऑटो से कुचलकर तीन वर्षीया बच्ची की मौत हो गई।मृतका मुकुम कुमारी बिरई निवासी रामश्लोक यादव की पुत्री बताई जाती है जो पचकठवा में किराए के मकान में रहते हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका कुछ खरीदने के लिए जा रही थी तभी मौलाबाग न्यू एरिया की तरफ से तेज गति में ऑटो चालक ऑटो लेकर आ रहा था वह बच्ची को कुचलते हुए बारुण रोड की तरफ भाग निकला।घायल बच्ची को निजी अस्पताल ले जाया गया पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।लोगो ने बताया कि ऑटो को पकड़ने का प्रयास किया गया पर वह भाग निकला।सूचना पा कर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस छानबीन कर रही है।