प्रखंड के अंछा पंचायत स्थित ठाकुर बिगहा गांव में बिजली करंट लगने से एक मजदूर 25 वर्षीय अशोक राम
की मौत हो गई । मृतक मजदूर अंछा गांव का निवासी बताया जाता है। जबकि इस घटना में दो अन्य मजदूर घायल हो गए ।घायल होने वाले मजदूरों में दर्शन कुमार (22 वर्ष) एवं जितेंद्र राम (35 वर्ष) शामिल हैं। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ,तीनों मजदूर ठाकुर बिगहा गांव में चापाकल बोरिंग कर रहे थे।इसी दौरान चापाकल का पाइप वहां से गुजर रहे बिजली तार के संपर्क में आ गया और पाइप में करंट उत्पन्न हो गया ।इस करंट की चपेट में आकर अशोक राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए।एक मजदूर की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए ।मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा दाउदनगर बारुण रोड पर सड़क जाम कर दिया गया।ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की जा रही थी।सूचना पा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम, दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार एवं अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के जाम को हटाया।बीडीओ ने तत्काल सहायता के रूप में परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की।