
आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित अन्नप्राशन दिवस पर महिला बाल पर्यवेक्षिका की मौजूदगी में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा छह महीने पूरी कर चुके पोषक क्षेत्र के बच्चों की मुंहजुठी कराई गई और बच्चों की माताओं को आवश्यक सलाह दिया गया।इसी क्रम में शहर के नील कोठी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 155 पर सेविका इंदु कुमारी, शहर के वार्ड संख्या चार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 154 पर सेविका सुनैना कुमारी,पिराहीबाग स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 158 पर सेविका सूफिया सबा एवं वार्ड संख्या छह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 161 पर सेविका सुशीला कुमारी की उपस्थिति में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया जिसकी देखरेख महिला बाल पर्यवेक्षिका भारती कुमारी ने किया। इनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक महीने की 19 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस महीने में 22 अप्रैल यानि सोमवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया।इस दौरान मंगल गीतों से आंगनबाड़ी केंद्र गूंजते रहे। मंगल गीतों के बीच बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों को भव्य एवं आकर्षक तरीके से सजाया गया था।आकर्षक रंगोली का निर्माण भी किया गया था।पोषक क्षेत्र के महिलाओं को मतदान के प्रति जागरुक भी किया गया और उनसे हर हालत में मतदान करने की अपील की गई।