
बुधवार को रात्रि 10 बजे से सुबह 7 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।दाउदनगर शहर में 11 हजार के हाईटेंशन तार को बदलने कार्य चल रहा है।टाउन फीडर में जर्जर तारों को बदल कर नया तार लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। दाउदनगर बाजार में भीड़भाड़ अधिक दिन में अधिक भीड़-भाड़ बढ़ी रहती है, जिसके कारण बिजली विभाग को तार बदलने के कार्य को रात में करना पड़ रहा है।इसलिए बिजली उपभोक्ता बुधवार को सारे जरूरत का कार्य दिन में ही कर लें, क्योंकि, रात में शहर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कनीय विद्युत अभियंता (प्रोजेक्ट) भास्कर कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि में शहर के लखन मोड़ से लेकर मगध होटल तक जर्जर तारों को बदला जाना है।यह भीड़-भाड़ एवं चहल- पहल वाला व्यवसायिक इलाका है, जहां दिन के समय में तार का बदला जाना मुमकिन नहीं है। इसलिए बुधवार की रात्रि में इस इलाके में तार को बदला जा रहा है और इसी कारण से रात्रि 10 बजे से गुरुवार की सुबह सात बजे तक शहर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।इस अवधि में टाउन फीडर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगा। उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि सभी बिजली उपभोक्ता बिजली से संबंधित कार्य बिजली आपूर्ति बंद होने से पहले कर लें।