गोह से सुनील बॉबी की रिपोर्ट:
बदलते मौसम के साथ कोहरे की दस्तक से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वाहनों के परिचालन में काफी कठिनाई हो रही है जिससे आवागमन की रफ्तार पर असर पड़ रहा है। किसानों की माने तो इस समय धान की कटाई जारी है लेकिन कोहरे के कारण कटनी का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। कोहरे के पहली दस्तक से ही लोग घरों में काफी समय तक दुबके रह रहे है। इस समय ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे है। बच्चों को विधालय अथवा सुबह के कोचिंग क्लासेज आने जाने में काफी कठिनाई हो रहा है।

