
कुचा गली स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन के परिसर में सिंगिंग स्टार ऑफ बिहार बनने पर मोंटी केशरी को दाउदनगर डॉट इन संस्था ने सम्मानित किया। गौरतलब हो कि मोंटी केशरी ने अपने गायकी का जलवा बिखरते हुए हाजीपुर में आयोजित सिंगिंग ऑफ बिहार में विजेता बन शहर व औरंगाबाद का नाम रोशन किया है।मंगलवार की देर शाम पोर्टल के सदस्यों ने मोंटी का भव्य स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया। मोंटी ने बताया कि दाउदनगर डॉट इन ने इस आयोजन में भाग लेने का न सिर्फ प्रोत्साहित किया बल्कि इस कार्यक्रम में पहुंच कर हौसला अफजाई किया।बता दें कि नव ज्योति शिक्षा निकेतन एवं पोर्टल के सह संस्थापक नीरज गुप्ता ,सदस्य गुलाम रहबर ,संतोष सुमन एवं शाह फेशल हाजीपुर मोंटी के साथ गए थे। नीरज गुप्ता ने बताया कि दाउदनगर डॉट इन द्वारा आयोजित दाउदनगर की आवाज़ में मोंटी के विजेता बनने के बाद ही लग रहा था कि यह लड़का आगे जाएगा इसलिए जैसे ही पोर्टल को पता चला कि सिंगिंग ऑफ बिहार का आयोजन होने वाला है वैसे ही पोर्टल ने पहल करते हुए मोंटी को ओडिशन के लिए हाजीपुर भेजा। जिसका परिणाम सामने है।पोर्टल सिर्फ आयोजन करा छोड़ नही देती है बल्कि उनके विजेताओं को आगे बढ़ने में भी साथ देती है। सम्मान समारोह में मोंटी भावुक होते हुए पोर्टल का आभार जताया। इस सम्मान समारोह में मोंटी के भाई रॉकी केशरी के अलावा पोर्टल सदस्य शाहिद कय्यूम, आलमगीर,मंसूर आलम,राजा कुमार,पिन्टू आर्य एवं जागरण के पत्रकार संतोष अमन , भास्कर के संवाद दाता ओम प्रकाश मौजूद थे। बताते चले कि दाउदनगर डॉट इन हर वर्ष दाउदनगर उत्सव कराती है इस उत्सव में नए प्रतिभाओं को पहचान बनाने को मौका देती है।


