अरवल व औरंगाबाद दोनों जिलों की पुलिस समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई करेगी।15 दिनों पर ऐसी बैठकें होती रहेंगी तथा एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष एक सप्ताह के अंतराल पर बैठक करते रहेंगे।उक्त बातें दाउदनगर एसडीपीओ कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग के पदाधिकारियों की आयोजित अंतर जिलास्तरीय बैठक के बाद औरंगाबाद एसपी डा. सत्य प्रकाश ने बताया।बैठक की अध्यक्षता औरंगाबाद एसपी डाँ सत्य प्रकाश एवं अरवल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में समीपवर्ती थानों के थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दोंनो जिलों के पुलिस अधीक्षकों द्वारा दिया गया। बैठक में थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें, जो औरंगाबाद से जिले से अरवल या अरवल जिले से औरंगाबाद जिले में आकर लोंगो को डराते धमकाते हैं ,उनके खिलाफ निरोधात्मट में कार्रवाई करें।संयुक्त छापेमारी कर दोनों क्षेत्र के वारंटियों की गिरफ्तारी करें।अरवल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि संयुक्त बैठक में थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने ,वारंटियों एवं वांछितों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।सीमावर्ती बूथों पर कमजोर वर्ग के लोगों को वोट देने से रोकने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया है।जो भी समस्याएं होंगी, उस पर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सघन गश्ती कराने का आदेश दिया गया। इस बैठक में दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर के के के साहनी, प्रभारी थानाध्यक्ष शेखर सौरभ, ओबरा थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, गोह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ,हसपुरा थानाध्यक्ष डीएन सिंह समेत औरंगाबाद एवं अरवल जिले के कई थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
एसपी ने किया निरीक्षण :
इस बैठक की समाप्ति के बाद औरंगाबाद एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने दाउदनगर थाना की पुलिस गश्ती टीम का औचक निरीक्षण किया।दाउदनगर बारुण रोड में उन्होंने निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने दाउदनगर नासरीगंज के बीच निर्माणाधीन सोन पुल एवं एप्रोच रोड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि सघन गश्ती कराते रहें एवं जांच पड़ताल कराते रहें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।