बीडीओ ने किया नेहरू युवा केंद्र, दाउदनगर का उद्घाटन

 दाउदनगर स्थित लक्ष्मी भवन में आज दिनांक 29 नवम्बर 2016 को नेहरू युवा केंद्र के उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उद्घटान समारोह में कहा गया कि इस केंद्र से प्रशिक्षण लेने से आत्मनिभरता बढ़ेगी जिससे लोग दूसरे पर आश्रित नही रहेंगे। इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारत सरकार द्वारा संचालित स्वक्ष भारत मिशन, कौशल भारत के तहत सिलाई कढ़ाई आदि विषयों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रशाद, अश्विनी तिवारी, ABVP के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार, सौरभ कुमार, नेहरू युवाकेंद्र के वोलेंटियर पल्लवी और अनुपम कुमारी, संकार युवा क्लब सोनी के अध्यक्ष सोनल राज़ किंग, विर्द्यार्थी क्लब के चन्दन कुमार, संतोष अमन, आर्य अमर केशरी, संजीत, सोनू, सागर तथा अन्य शामील रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार ने किया।

One comment on “बीडीओ ने किया नेहरू युवा केंद्र, दाउदनगर का उद्घाटन
  1. Md. Irshad Ahmad says:

    उद्घटान तो हो गया मगर सञ्चालन भी ठीक ढंग से होना चाहिए। शहर में बहुत सारी चीजें सिर्फ उद्घटान तक ही सीमित रह जाती है। कम चीजें खुले मगर जो भी खुले हमेशा के लिए खुले। आज की पीढ़ी सिर्फ हसीन सपनों से नहीं आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply to Md. Irshad Ahmad Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.