सब इंस्पेक्टर भगवान प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पुराना शहर के वार्ड संख्या 7 से अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि वह प्राथमीकी संख्या 426/18 का नामजद आरोपित है। कुछ दिन पहले चार युवकों को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर तीन बाइक भी बरामद किए गए थे।गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया था कि चोरी के बाइक से उनलोगों द्वारा शराब का धंधा किया जाता था और पुलिस को देखते ही वे लोग बाइक छोड़कर भाग जाते थे। इसी मामले में अर्जुन यादव के शराब के धंधे में लिप्त होने की बात गिरफ्तार युवकों द्वारा बताई गई थी। जिसके बाद दर्ज प्राथमिकी में इसे भी नामजद आरोपी बनाया गया था और पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।