दाउदनगर -बारुण रोड स्थित रामनगर के पास एक बाइक और साइकिल की टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गए।
। घायल होने वालों में दाउदनगर शहर के रामनगर निवासी 50 वर्षीय उदय कुमार एवं ओबरा के गंज पर निवासी 23 वर्षीय अभिषेक कुमार शामिल है। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से उठाकर निजी अस्पताल अरविंद हॉस्पिटल पहुंचाया गया ,जहां के चिकित्सकों ने उदय कुमार की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में पटना रेफर कर दिया है।