क्रिसमस के अवसर पर सिपहां लख स्थित इवा के मजार पर काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ प्रार्थना सभा करने के लिए लगी रही। मुख्य आयोजक एवं दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर के अवकाश प्राप्त व्याख्याता प्रो. गणेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उनके परिजनों एवं काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने इवा की मजार पर पूजा अर्चना की। प्रार्थना सभा होने बाद प्रसाद का वितरण किया गया । यहां पर मेला भी लगा। प्रत्येक वर्ष इस स्थान पर क्रिसमस के अवसर पर प्रार्थना सभा करने और मेला की परंपरा चलती आ रही है ।प्रो. गुप्ता ने कहा कि लगातार 36 वर्षों से क्रिसमस के अवसर पर यहां पर विशेष आयोजन होते आ रहा है और आगे भी होता रहेगा ।वह ट्रस्ट का निर्माण करने वाले हैं और उनके बाद ट्रस्ट के माध्यम से क्रिसमस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष विशेष आयोजन कराया जाएगा। कहा कि उनकी इच्छा है कि उनके बाद भी यह आयोजन जारी रहे ।उन्होंने कहा कि अपनी बच्ची के जन्मदिन के बाद से इवा के मजार पर रक्षा देवी के रूप में इनकी पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। श्री गुप्ता एवं उनके परिजनों द्वारा केक काटा गया तथा रक्षा देवी की पूजा अर्चना की गई।श्रद्धालुओं ने मेला का आनन्द लिया।दाउदनगर थाना के एएसआई रंजीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल भी तैनात दिखी।इस अवसर पर ओबरा विधायक विरेंद्र कुमार सिन्हा, मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं अंकोढ़ा पंचायत के मुखिया कुणाल प्रताप, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, अवकाश प्राप्त शिक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ रंगकर्मी ब्रजेश कुमार ,शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ,पूर्व सरपंच महावीर सिंह ,शिक्षक सुंदर प्रसाद ,प्रहलाद प्रसाद समेत काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।
वहीं दाउदनगर बारून रोड स्थित चर्च में प्रार्थना सभा में भी प्रार्थना सभा किया गया।क्रिसमस के त्योहार को लेकर चर्च को भव्य एवं आकर्षक तरीके से सजाया गया था।शहर के इकलौते चर्च में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। प्रार्थना सभा आयोजित की गई।ईशु मसीह के बारे में बताया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।