

शहर के वार्ड संख्या 27 में विलुप्त प्रजाति का पक्षी गरुड के बच्चे को मिलने के बाद देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। कई श्रद्धा से उसे पूज भी रहे हैं। इसी क्रम में दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर के अवकाश प्राप्त व्याख्याता प्रो गणेश प्रसाद गुप्ता उस बच्चे को देखने वार्ड सं. संख्या 27 में पहुंचे ।वहां से लौटने के बाद उन्होंने बताया कि गूलर के पेड़ पर बहुत सारी संख्या में चिड़ियों का घोंसला है और यह बच्चा उसी घोंसले से नीचे गिरा, जिसे दूध पिला कर रखा जा रहा है और पिंजरा में रखा गया है।जीव विज्ञान के व्याख्याता होने के नाते उन्हें ऐसा लगता है कि हो सकता है कि नर और मादा गरुड़ भी कहीं आस पास के ही भौगोलिक क्षेत्रफल में रहते हों, इसलिए वन विभाग को आकर गरुड़ के इस बच्चे को संरक्षित करने की आवश्यकता है और साथ ही साथ आसपास के जंगली इलाके वाले भौगोलिक क्षेत्रफल का अध्ययन किए जाने की आवश्यकता है
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे आकर गरुड़ प्रजाति के इस बच्चे को अपने संरक्षण में लें।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे आकर गरुड़ प्रजाति के इस बच्चे को अपने संरक्षण में लें।