
दाउदनगर उत्सव समापन के बाद भी शहरवासी एवं इसमें शामिल हुए प्रतिभागी इसके रंग में डूबे हुए हैं। सभी जीते हुए प्रतिभागी अपने अलग अलग अंदाज में जश्न मना रहे हैं। जो प्रतिभागी देर शाम तक चले उत्सव में पुरस्कार ग्रहण नही कर सके थे उन सभी का लिस्ट कुचा गली स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन विद्यालय के बाहर लगा दिया गया है। प्रतिभागी अपना अपना मैडल व प्रमाणपत्र आकर ले जा रहे हैं। मंगलवार को विद्यालय में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मौके पर शहीद कयूम,राशिद इमाम,दीपक गुप्ता उपस्थित थे।दाउदनगर डॉट इन के सह संस्थापक नीरज कुमार गुप्ता एवं इरशाद अहमद ने बताया की किला परिसर में उत्सव होने से किला की रौनक लौट आई है।कोशिश है कि लोगों की, अधिकारियों की नजर इस ऐतिहासिक धरोहर (किला) पर पड़े, यह संस्था की चाहत है| शहर में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अब तक किला नहीं देखे थे कई अधिकारी भी ऐसे ही थे जो पहली बार इस किला को देंखे| , सबको किला के बारे में जानकारी देना, बताना मकसद है आयोजन का| देखने से ही विकास का रास्ता निकलता है| कौन जानता है, कल कुछ नया, ख़ास और सकारात्मक परिवर्तन किला में दिखने लगे| अभी तो सुबह की सैर होने से ही खुले में शौच से किला को मुक्ति मिल गयी है| हर आयोजन कुछ न कुछ जोडती है|
