बीती रात दाउदनगर औरंगाबाद पथ स्थित कुर्बान बिगहा गांव के पास से जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव का ट्रक अज्ञात चोरों ने चुरा लिया,जिसका नंबर बीआर 26 एच 5933 है।ट्रक जदयू के नेता श्री यादव के भाई संतोष कुमार उर्फ राजा के नाम पर है। श्री यादव ने बताया कि ट्रक चालक विश्वनाथ यादव ने अपने घर कुर्बान बिगहा के पास रात्रि में ट्रक को लगा दिया था। सुबह में बाहर आए तो ट्रक को गायब पाया। चालक द्वारा घटना की लिखित सूचना दाउदनगर थाना को दी गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस की दो टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।टोल टैक्स प्लाजा पर जाकर भी जांच पड़ताल किया जा रहा है।