
अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित कृषि विकास विभाग के ई किसान भवन में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित मृदा कार्ड वितरण शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि मृदा को संतुलित और उपजाऊ बनाने के लिए जैविक खादों के प्रयोग से मृदा के जैविक स्तर बढ़ जाता है, जिससे लाभकारी जीवाणु की संख्या बढ़ जाती है और मृदा काफी उपजाऊ बनी रहती है ।इस शिविर का उद्घाटन बीएओ के अलावे आत्मा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, कृषि समन्वयक शैलेंद्र कुमार विरल, डा. संजय कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया ।कृषि समन्वयक डॉ संजय कुमार ने मिट्टी को स्वस्थ रखने का उपाय बताते हुए कहा कि फसल उत्पादन से मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी पाई जा रही है जो मिट्टी के जांच के आधार पर निर्धारण किया जाता है। मिट्टी में जिंक सल्फर एवं बोरोन की काफी कमी है.जिंक एवं सल्फर की कमी से पौधों की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं।बोरोन तत्व की कमी से फूल झड़ जाता है ।फलियां प्रारंभिक अवस्था में गिर जाता है।आम,अमरुद,टमाटर,गोभी,बैगन,छो
