
मंगलवार को भी अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं कुरियर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे। दाउदनगर पीएचसी परिसर में धरना पर बैठे रहे ।धरने पर बैठे आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकारी सेवा घोषित करने ,न्यूनतम 18 हजार रुपया मासिक मानदेय करने समेत अन्य मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। वहीं कुरियर संघर्ष समिति से जुड़े सदस्यों द्वारा बताया गया कि 18 हजार रुपया मजदूरी देने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा में चलने वाली विभिन्न योजनाओं पर योजनाओं एवं अभियानों में प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन कुरियरों को कार्य उपलब्ध कराते हुए पूरे माह कार्य उपलब्धता की गारंटी देने, सरकारी सेवक घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इनके द्वारा कहा गया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी ,तब तक वे लोग हड़ताल व धरना पर रहेंगे ।धरना पर बैठने वालों में आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ के प्रखंड अध्यक्ष कविता कुमारी ,सचिव रेखा कुमारी ,संगीता ,संजू ,श्रृंखला, करुणा ,कृष्णमणि ,सुषमा ,रीता, शांति, कुसुम ,कूरियर रमेश, संतोष ,जय गोविंद, रामजी ,रमेश आदि शामिल हैं।