
शहर की कुछ गलियों में बिजली के तार मौत बनकर झूल रहा है जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है।यही हाल पुरानाशहर स्थित वार्ड संख्या 8 में इब्राहिम शहीद मोहल्ले में है जहां बिजली की नंगी तार झूल रही है।कई बार शिकायत करने के बाद भी झूलते तारों को ठीक नही किया जा रहा है। वार्ड पार्षद प्रतिनधि जफर उर अंसारी ने बताया की उन्होंने कई बार जेई को शिकायत किया पर हर बार सिर्फ आश्वसन के सिवा कुछ नही मिला। बोला जाता है की जल्द ठीक कर दिया जाएगा। तार सिर के ऊपर होने से हादसे की आशंका बनी रहती है।लोगो ने भी अधिकारियों से इसे ऊँचा कराने के लिए कहा परन्तु कोई कार्रवाई नही की जाती है।वार्ड प्रतिनिधि एवं मुहल्लेवासियों का कहना है कि अगर जल्द इसे ठीक नही किया गया तो बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
वार्ड पार्षद हसीना खातून ने बताया कि जहां से बिजली के तार गुज़रा है वहाँ हमेशा खतरा बना रहता है।परंतु किसी का ध्यान नही है।मौत का खतरा सिर पर मंडराते रहता है।अधिकारियों को अवगत कराया जाता है परंतु उनका ध्यान नही है।वहीं पूछे जाने पर दाउदनगर बिजली विभाग के एसडीओ प्रीतम कुमार ने बताया कि पहले भी इसे दुरुस्त कराया गया था हो सकता है फिर तार लटक गया हो इसे जल्द ठीक करा दिया जाएगा।