मेला में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने पर बैठक में हुई चर्चा

श्री सूर्यमंदिर न्यास समिति मौलाबाग की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर के आवास पर दाउदनगर की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी एवं न्यास समिति के अध्यक्ष अनीस अख्तर ने किया।बैठक में छठ पर्व के अवसर पर लगने वाले मेला का ठीक से रखरखाव एवं अच्छा व्यवस्था देने पर चर्चा की गई।मेला के विधि व्यवस्था को ठीक रखने के लिए थाना से विशेष पुलिस बल मुहैया करवाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पत्र निर्गत की गई। मेला में स्वास्थ्य सुविधा के लिए दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अरविंद हॉस्पिटल दाउदनगर को अनुरोध पत्र दिया गया।ब्लॉक परिसर में पेयजल एवं शौच की व्यवस्था के लिए नगर पालिका से चलंत पेजल एवं चलंत शौचालय के लिए मांग पत्र दी गई।अंचल अधिकारी दाउदनगर से सूर्य मंदिर परिसर में तैराक की व्यवस्था करने का अनुरोध पत्र दिया गया।विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशामक भेजने का अनुरोध पत्र दिया गया।संसार डेकोरेटर मौलाबाग दाउदनगर को मेला परिसर, ब्लाक परिसर एवं इर्द-गिर्द के इलाकों में प्रकाश एवं ध्वनि की व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था करने की जवाबदेही दी गई।ब्लॉक परिसर में छठ व्रत धारियों को ठहरने की व्यवस्था के लिए मन्नान टेंट हाउस को शामियाना लगाने की जवाबदेही दी गई।बैठक में सूर्य मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई, इस दौरान लेखापाल ने कुल खर्च का व्यौरा दिया।बताया गया कि अब तक कुल आठ लाख 89 हजार 810 रुपये खर्च हुए हैं। श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर को तीन तल तक बनाने का निर्णय लिया गया है ,जिसमें सूर्य मंदिर को भी नव निर्माण में शामिल किया जाना है और तब उसके बाद गुंबद बनाया जायेगा, जिसमें अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग बीस लाख रुपये खर्च होंगे। इसलिए आमजन से सहयोग की अपेक्षा की गई, कहा गया कि दान देने वाले का नाम और राशि मंदिर पर अंकित किया जाएगा।बैठक में न्यास समिति के कोषाध्यक्ष मनोज केसरी, विकास आनंद, द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरुजी, सत्येंद्र तिवारी, ओम प्रकाश साहू सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.