धुमधाम से मनाया गया जश्ने आलाहजरत।


मदरसा इस्लामिया पुराना शहर में धूमधाम से उर्स ए आला हजरत मनाया गया। जिसकी जानकारी मो.सैफुल्लाह ने दी।
सुबह में कुरान खानी हुई,उसके बाद जश्न ए आला हजरत तिलावते कुरान से कारी मुस्ताक अहमद बरकाती ने शुरू किया।उसके बाद नाते नबी व मन कबत जनाब हाफिज मो. इमामुद्दीन रजा व हाफिज कारी मुस्ताक ने पेश किया।संचालन हाफिज मो. अफरोज आलम ने किया। मौलाना आजाद रजा मिस्बाही दाउदनगर ने आला हजरत की जिंदगी पर रोशनी डाली ।उन्होंने बताया कि आला हजरत ने लगभग एक हजार से ज्यादा किताबें लिखी हैं और उनका हम लोगों पर बहुत बड़ा एहसान है।आज हम सब आला हजरत का एक सौ वां सलाना उर्स मना रहे हैं। इस महफिल में जनाब मौलाना वायजुल हक हबीबी व हाफिज मो. इनामुल हक रजवी समेत तमाम शिक्षक व छात्र छात्रा मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.