
हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद चेहल्लुम का पर्व मंगलवार को रंजो गम से मनाया गया। हुसैन की याद में दर्जनभर से अधिक ताजियों को बैंड बाजों की मातमी धुन पर नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण करते हुए इमामबाड़ा स्थित कर्बला चले गए। । इस मौके पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। बताते चलें कि ताजियों का पर्व संपन्न होने के ठीक 40वें दिन चेहल्लुम का पर्व मनाया जाता है।
