शाहिद क़य्यूम की रिपोर्ट:
आज दिनांक 21 नवम्बर 2016 को दाउदनगर में सभी मुहर्रम कमिटियों के तरफ से मुहर्रम के चेहल्लुम के मौके पर शानदार जुलुस निकाला गया। इस जुलुस में एक बार फिर से लहराते हुए तिरंगे की झलक देखने को मिली और इसके साथ-साथ फ़न-ए-सिपहगिरी का प्रदर्शन भी किया गया। चेहल्लुम जिसे हमसब चालीसवाँ के नाम से भी जानते हैं।इस दिन को इमाम हसन-हुसैन और जितने भी कर्बला के मैदान के शोहदा हैं उनके याद में मनाया जाता है।
