
मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों की समीक्षा जिला पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने किया। बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही कार्य में लापरवाही बरते जाने पर पांच कर्मियों का वेतन बंद करने का आदेश उनके द्वारा दिया गया।बैठक में डीएम ने ग्रामीण आवास सहायक एवं संबंधित पदाधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। पंचायत वार कार्यों की समीक्षा की गई ।डीएम ने बताया कि दमदार प्रखंड को ओडीएफ के मामले में 70% उपलब्धि हासिल हो चुकी है।उन्होंने यह भी बताया कि कार्य में लापरवाही पाये जाने पर 10- 12 कर्मियों का वेतन बंद किया जा रहा है तथा उनसे स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है।बैठक में समीक्षा के क्रम में डीएम ने सीओ स्नेह लता कुमारी को अपने रवैया में सुधार लाने का निर्देश देते हुये कहा कि सभी पदाधिकारी आम जनता को सम्मान दें और उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका समाधान करें।इस समीक्षा बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनीश अख्तर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी तेज नारायण राय, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार, उप प्रमुख नंद शर्मा समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।