
सोन नदी में जलस्तर बढ़ने लगा है, जिसे देखते हुए सोनतटीय इलाके में रविवार से ही हाई अलर्ट जारी है।
बताया जाता है कि दाउदनगर में रविवार की सुबह से सोन नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ है ।हांलाकि अभी खतरे की कोई बात नहीं है।फिर भी हाइ एलर्ट जारी है।संभावना व्यक्त की जा रही है कि अभी जल स्तर और बढ़ सकता है। एसडीओ अनीस अख्तर ने बताया कि सोनतटीय इलाके पर नजर रखी जा रही है।हाई अलर्ट जारी किया गया है। दोनों सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है और मुस्तैदी और सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है ।विदित हो कि बाणसागर परियोजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार की रात्रि में साढ़े सात लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट जारी करते हुए जिले के सभी पदाधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद रविवार की शाम सोनतटीय इलाके में एनाउंसमेंट करा कर सोन नदी के आस-पास के गांवों के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई ।लोगों से अपील किया गया कि सोन नदी के आस-पास नहीं रहें।

