
राहुल कुमार की रिपोर्ट:
तरारी पंचायत के अम्बेदकरनगर गांव में शनिवार और रविवार को राशन कार्ड का वितरण किया गया। यह कार्ड विकास मित्र के द्वारा बांटी गई, जिसमें नौ महीने का अक्टूबर से जुन तक का कुपन है। नियमानुसार एक कार्डधारी को प्रति कुपन पाँच किलो प्रति माह राशन देने का प्रावधान है।