
शनिवार की शाम एन एच 139 के दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ स्थीत जिनोरिया बस स्टैंड के पास बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल होने वाले युवकों में दाउदनगर शहर के अफीम कोठी निवासी सोनू कुमार तथा छोटू कुमार शामिल हैं।दोनों घायलो युवकों का इलाज स्थानीय ग्रामीणों ने जिनोरिया बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में कराया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, जहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों युवक शनिवार को औरंगाबाद से मार्केटिंग करके बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे।जैसे जिनोरिया बस स्टैंड के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई और दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए।इनकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।ग्रामीणों ने उठाकर दोनों युवकों को जिनोरिया बाज़ार के निजी क्लीनिक में पहुंचाया।करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ,पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,युवा राजद नेता सुनील कुमार ,सोनू कुमार, सरोज यादव ,ओबरा प्रखंड के युवा राजद अध्यक्ष अंकित कुमार ,छोटू कुमार आदि ने समेत अन्य ग्रामीणों ने दोनों घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में कराने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।सूचना पाकर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार साह, शेखर सौरभ, सहायक अवर निरीक्षक प्रेम कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और घटना की छानबीन की।