राशिद इमाम की रिपोर्ट:-
शहर के वार्ड संख्या-09 स्थित अंजान शहीद के मजार पर सलाना उर्स धूमधाम से मनाया गया. कुरआनखानी समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. चादरपोशी की गयी. चादरपोशी से पहले जुलूस निकाल कर मौलाबाग स्थित नवाब साहब, थाना परिसर स्थित हजरत इसमाइल शाह उर्फ सैयदाना घोड़े शाह इब्राहिम बाबा के मजार पर चादरपोशी करने के बाद वापस पहुंच कर अंजान शाहिद के मजार पर चादरपोशी की गयी. चादरपोशी का आयोजन मोहल्ले के लोगो द्वारा किया गया।