हजारों श्रद्धालुओं ने विश्वशांति के लिए हवन में डाली आहूतियां

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आज अंतिम दिन युग तीर्थशांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री मंदिर पचकठवा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के चार दिवसीय धार्मिक आयोजन में बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं ने विश्वशांति के लिए हवन में आहूतियां डाली । कार्यक्रम में 55 गुरू दीक्षा संस्कार, 11 पुंसवन संस्कार, 100 विद्या आरंभ संस्कार, शांतिकुंज हरिद्वार से आए यज्ञाचार्यो द्वारा संपन्न कराया गया । गायत्री परिवार के महिला मंडल अध्यछ बिंदु देवी जी ने बताया कि धार्मिक आयोजन में शाम को हजार दीपकों से दीप यज्ञ का आयोजन हुआ।जो अद्भुत और भब्य था। शान्तिकुंज हरिद्वार से आये श्री आशीष विद्यार्थि जी ने कहा कि दिप यज्ञ में कुमारी कन्याये ही दिप प्रज्वलित की,और सभी कन्याये भारतीय वेषभूषा में थी, सभी परिजन अपने अपने घर से घर के हर सदस्य के नाम से दीपक लेकर आएं। कार्यक्रम में आसपास के बडी संख्या में ग्रामीणजन और श्रद्धालु शामिल हुए । प्रवचन के माध्यम से बताया कि मनुष्य अपने मन को कैसे नियंत्रण में रखे और उसे सकारात्मक कार्यो में लगाए । महायज्ञ की पूर्णहुति के बाद सभी श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद के रूप में अमृताशन (खिचड़ी) को ग्रहण किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.