
आज छात्र राजद जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने दाऊदनगर छात्र राजद को विस्तार करते हुए परिहारा निवासी संतोष यादव को सर्टिफिकेट देकर छात्र प्रखंड अध्यक्ष बनाया है ।साथ ही बताया की संतोष यादव हमेशा से ही छात्रों के हित के लिए लडाई लड़ा है और आगे भी छात्र राजद को मज़बूती प्रदान करने का काम करेंगे। उधर छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष बनते ही संतोष यादव ने छात्र संघ चुनाव को लेकर और छात्र राजद कमीटी को पंचायत स्तर पर तक विस्तार करने लिए रविवार 4फरवरी को टाऊन हॉल दाऊदनगर में छात्रों को बहुत बड़ा बैठक बुलाया है और इन्होंने ए भी कहा कि जो छात्र छात्राऐ छात्र राजद के सदस्या ग्रहण करना चाहते हैं उन्हे सदस्यता भी ग्रहण कराया जाएगा। इस मौके पर छात्र नेता रॉकेट यादव लोकनाथ यादव पूर्व छात्र प्रखंड अधयछ राव मनिष यादव मोनू यादव बिकाश यादव अछय सुजित धनंजय मंटू आदि मौजूद थे।