
मो.शाहफैशल की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 27.01.2018 को डॉड स्कूल दाउदनगर के प्रांगण में दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका, कर्मियों सहित बच्चों ने स्नेहपूर्ण विदाई दी।इस आयोजन का शुभआरंभ डॉड के अध्यक्ष डॉ एम एम राजा के द्वारा फीता काट कर किया गया।उन्होंने ने कहा कि हमारे स्कूल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा को पहुंचाना ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लड़िकयां शिक्षा प्राप्त कर सके। स्कूल के बच्चें जहाँ भी जाएं देश को न भूले और डॉड का जो मकसद है ग्रामीण क्षेत्र को DEVELOP करना उस में भी वह हिस्सा लें ।मंच का संचालन अंकित कुमार और पालवी राज द्वारा किया गया। विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आर्ट और ग्राफ्ट गैलेरी का आयोजन किया गया।विदाई समारोह के अंत में विदाई गीत जब लड़िकयों ने गया तो सभी की आंखे नम हो गई। इस मौके पर शिक्षक नेयाज अहमद नदवी, मुर्शिद आलम, श्री अमिताभ तथागत एवं श्री पूर्णेन्दु,श्री पल्लव राज मौजूद थे। इस प्रोग्राम के देख-रेख शिक्षक नेयाज अहमद नदवी और मुर्शिद आलम ने किया ।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक आकाश कुमार द्वारा किया गया।
