
शाह फैशल की रिपोर्ट:-
आज औरंगाबाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस रैली जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद बिहार के अध्यक्षता में रैली निकाली गई। जिसमें औरंगाबाद जिले के सरकारी गैर सरकारी स्कूल और स्कॉउट गाइड के बच्चों ने इस रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह रैली औरंगाबाद समाहरणालय से होकर मुख्य मार्ग होते हुए पूरे शहर में परिभ्रमण किया गया। सभी लोगो के मतदाताओ के बीच शपथ दिलाया गया कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतत्रं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाती, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
लोगो को बताया गया कि आपका वोट देना अधिकार है जब आप 18 वर्ष के हो तो आप बिना किसी प्रलोभन का वोट देने अपने अपने मतदान केंद्र पर अवश्य जाए और अपना मत का प्रयोग अवश्य करे ।
सभी मिलेनियम वोटर को आज वोटर आई डी कार्ड दिया गया और उत्कृष्ठ बी एल वो को भी समान्नित किया गया जो अपने अपने छेत्र में बेहतर कार्य किए
