राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा लिखे पत्र को लोगों के बीच पढ़ा गया

आज दिनांक 13 जनवरी 2018 को गोकुल सामाजिक विकास व शोध संस्थान द्वारा संचालित गुरुकुल मुफ्त शिक्षण केंद्र में युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव द्वारा देवदत्तपुर और एकौनी गांव के गरीब एवं वंचित लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल से लिखे गए खत को भी उपस्थित जनसमूह के बीच पढ़कर पत्र की कॉपी वितरित की गई। इस अवसर पर अरुण कुमार यादव ने लालू यादव के संदेश को जन जन तक पहुंचाने एवं गरीबों के हक़ की लड़ाई को जारी रखने का आह्वान किया। और साथ ही सभी वंचित तबके के लोगों से अहवान किया कि आप सब हमें सहयोग करें। हमारे नेता माननीय लालू यादव और हमारी पार्टी आप सबों की लड़ाई को जारी रखेगी और आपका हक आपको दिलाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सतीश सतीश चंद्र सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक देवेंद्र कुमार सिन्हा, विनय यादव, बसंत चंद्रवंशी, कृष्णा चौधरी, गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम, सुजीत कुमार, सुमित कुमार, मंडल कुमार, रवि रंजन विश्वकर्मा, लव कुश शाह, फरयागुल अंसारी, वसतानी आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.