समाज के शशक्तिकारण में युवा साथी का हाथ होता है- अश्विनी तिवारी

पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:

आज चाणक्य युवा संघ की बैठक हबू चक स्थित पवन दुबे के आवास पर की गई। जिसमें चाणक्य युवा संघ के नियम के अनुसार साल में संगठन को मजबूती के लिए मनोनयन की व्यवस्था होती है। जिसमें सर्वसम्मति से संघ का अध्यक्ष चिंटू मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत इन्द्र गुरु, उपाध्यक्ष रवि पांडे, सुनील पाठक, अनुज दुबे, नीरज पांडे, महासचिव- प्रेम पाठक, सचिव -पवन दुबे, संगठन मंत्री अवधेश पांडे, मीडिया प्रभारी श्याम पाठक, कोषाध्यक्ष धीरज पाठक को चुना गया। कार्यकारिणी समिति में सुनील दुबे, विवेकानंद मिश्रा, छोटू पांडे, सत्येंद्र तिवारी, संतोष मिश्रा, गुड्डू पाठक को बनाया गया। इस अवसर पर चाणक्य युवा संघ के संरक्षक अश्विनी कुमार तिवारी द्वारा सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और संबोधन करते हुए श्रीतिवारी ने कहा कि समाज के उत्थान में युवा साथी का योगदान होता है। सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि अपने देश और समाज को सशक्त बनाने के लिए युवा को एक कदम आगे बढ़ना चाहिए इस इस में इस अवसर पर बबलू दुबे, बलिराम दुबे, अभी पांडे, रवि मिश्रा, धीरज मिश्रा, सुगंध तिवारी और समाज के बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.